Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डचारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू, सीएम ने जताई रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों...

चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू, सीएम ने जताई रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों के आने की अपेक्षा

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए लगभग तीन माह का समय शेष रह गया है जिसको देखते हुए सरकार भी तैयारियों में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा रिकार्ड तोड़ रहेगी। यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। साधन जुटाए जा रहे हैं और व्यवस्था की जा रही है।

तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से चारधाम की यात्रा का विशेष महत्व है I यात्रा सीजन के दौरान सम्बंधित जिलों की आर्थिकी में भी काफी ऊछाल देखने को मिलता है I कोरोना संकट के चलते चारधाम यात्रा दो वर्ष बाधित रही।

अब अप्रैल के तीसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इसे देखते हुए सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा पिछले साल ऐतिहासिक रही थी। तब कुछ चुनौतियां थी, कुछ काम करने थे। सरकार ने काफी प्रयास किए। परिणामस्वरूप देशभर से रिकार्ड संख्या में यात्री चारों धामों में दर्शनों के लिए आए।

कहा कि इस बार हम अभी से तैयारियां कर रहे हैं। इसके अंतर्गत सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। साथ ही यात्रियों को सुरक्षा भी देनी है। यात्रा को सरल व सुगम भी बनाना है। इस सबके दृष्टिगत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब चारधाम यात्रा शुरू होने में लगभग सौ दिन का कालखंड रह गया है। इस बार भी यात्रा रिकार्ड तोड़ होगी।

वहीं, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7:10 बजे खोले जाएंगे। वसंत पंचमी पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में धाम के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त तय किए गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि पर्व पर तय होगी, जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर खोले जाने हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments