Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डयुवाओं को दिया लोक सेवा आयोग ने नए साल का तौफा, जारी...

युवाओं को दिया लोक सेवा आयोग ने नए साल का तौफा, जारी किया परीक्षा कैलेंडर

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने नए साल में कई विभागों में 5 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकालेगा। आयोग ने अगले साल होने वाली 32 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) से मिलीं 15 भर्तियों को भी शामिल किया गया हैं। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नए साल में कौन सी भर्ती की कब परीक्षा होगी, यह युवाओं को पहले ही पता रहेगा। जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी तिथियों का भी ध्यान रखा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि नए साल में कई विभागों में 5,700 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इन सभी को मिलाकर 32 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है। इनमें यूकेएसएसएससी से आई 15 भर्तियों को भी शामिल किया गया है।

राकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में महिला आरक्षण, दिव्यांग आरक्षण आदि से संबंधित विसंगतियों से कई अधियाचन शासन में लंबित हैं। शासन से लगातार संपर्क में हैं। जल्द ही संशोधित अधियाचन आने के बाद भर्तियों के विज्ञापन जारी किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments