Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डरविवार दोपहर राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश

रविवार दोपहर राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश


देहरादून। रविवार दोपहर  राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई। बारिश से गर्मी में कुछ राहत मिली। सोमवार 24 जून को मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
वहीं, प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न जिलों में शाम को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और बाकी जनपदों में कहीं-कहीं पर बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है। राज्य के सभी जनपदों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 जून से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान खासकर चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments