Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डरामलला की प्राण प्रतिष्ठाः दिवाली जैसे उत्सव के लिए लोगो में उत्साह

रामलला की प्राण प्रतिष्ठाः दिवाली जैसे उत्सव के लिए लोगो में उत्साह

देहरादून: इन दिनों हर ओर राम नाम की धुन छाई हुई है। पालनहार लड्डू गोपाल की तरह दुकानों पर पीतल के रामदरबार, पटका, झंडे, रामचरितमानस, राम नाम के लॉकेट आदि की भी खूब मांग है। रामभक्तों के उत्साह को देखते हुए दुकानदारों ने अभी से ही स्टॉक मंगा लिया है।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समानांतर शहर के लोग अपने घरों और आसपास के मंदिरों में भी राम दरबार की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसमें राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्तियां शामिल हैं। यह मूर्तियां पीतल, मैटल और मार्बल डस्ट से बनी हैं। पीतल से बने राम दरबार की कीमत 1000 से 10,000 रुपये तक है। वहीं मार्बल डस्ट के 7 इंच से 12 इंच तक के राम दरबार की ही 5,000 से 15,000 रुपये तक कीमत है।

लोग घरों के लिए पीतल और मेटल और मंदिरों के लिए मार्बल डस्ट की मूर्तियां खरीद रहे हैं।प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दिवाली जैसे उत्सव के लिए लोग दीयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। अट्टा बाजार में सजावटी सामान के विक्रेता गोविंद सोलंकी ने बताया कि रंग बिरंगे दीयों की मांग ज्यादा है। इनकी कीमत 35 से 40 रुपये है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments