Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डएसडीआरएफ की टीम ने मनेरी डैम के पास फंसे मजदूरों को किया...

एसडीआरएफ की टीम ने मनेरी डैम के पास फंसे मजदूरों को किया रेस्क्यू

देहरादून :बृहस्पतिवार रात मनेरी डैम के पास मजदूरों की जान पर बन आई। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ा तो मजदूर घबरा गए और बचाव के लिए आवाज देने लगे । जलस्तर बढ़ने की खबर फैली तो मजदूरों के फंसे होने की भी बात सामने आई। इसके बाद सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि टापू पर फंसे लोग दिहाड़ी मजदूरी करते है और मनेरी डैम के पास ही रहते हैं। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे मजदूर टापू के दूसरी ओर ही फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात अंधेरे में रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। साथ ही कुछ बचे लोगों को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

रात के अंधेरे में और बढ़े जलस्तर के कारण एसडीआरएफ की टीम को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यहां अभी पांच और लोगों के फंसे होने की सूचना है। एसडीएम भी यहां स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments