Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डसांझी छत करेगी सूबे में स्वरोजगार की पहल

सांझी छत करेगी सूबे में स्वरोजगार की पहल

देहरादून: सांझी छत ट्रस्ट के ट्रस्टी हरजीत सिंह ने रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता कर स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाने जैसे ट्रस्ट के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी साझा कीI

इस दौरान हरजीत सिंह ने बताया कि उनकी संस्था सूबे में स्वरोजगार को बढा़ने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है।जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको,सिलाई कोर्स,ब्यूटीशियन का कोर्स,धूप बत्ती निर्माण, जैविक खेती, करना ये सब कुछ सिखाया जा रहा है।पर्वतीय क्षेत्रों मैं सेब का जैम, धूप बत्ती निर्माण जैसे कई अन्य कार्यों को सिखाया जा रहा है।

समिति की अध्यक्षा हरमीत कौर ने कहा समाज सेवा का कार्य विदेशों तक इस संस्था के द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर संस्था के सलाहकार हरीश जोशी,सुशील विरमानी,हरीश आहूजा,जतिन आहूजा,जगजीत सिंह,मोना नागपाल मौजूद रहे,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments