श्रीनगर। चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। सोमवार को चारधाम यात्रा के प्रभारी सचिव और स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है। सचिव आर राजेश कुमार सोमवार को केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए निकले हैं। अपने दौरे के पहले दिन सचिव आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश और देवप्रयाग में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें जहां-जहां भी खामी मिली, उसको दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी तरह की खाने-पीने की दिक्कतें न हों इसका प्रशासन विशेष तौर पर ध्यान रख रहा है। अपने निरीक्षण के दौरान सचिव आर राजेश ने कहा कि वे सोमवार सुबह ही देहरादून से निकले हैं। पूरे रास्ते में उन्हें अभीतक कोई जाम नहीं मिला है। इसके अलावा प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि होटल और ढाबों का भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। यात्रियों को शुद्ध भोजन मिले यह उनकी प्राथमिकता में है।
ग्राउंड जीरो पर उतरे चारधाम यात्रा प्रभारी सचिव
RELATED ARTICLES