Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखण्डहल्द्वानी हिंसा के बाद हरिद्वार के सभी बाॅर्डर पर रखी जा रही...

हल्द्वानी हिंसा के बाद हरिद्वार के सभी बाॅर्डर पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

हरिद्वार: हल्द्वानी शहर बवाल के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर  पुलिस ने हरिद्वार में गश्त बढ़ा दी है, जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है।  प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं जिले में कई मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस नजर बनाए हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कई क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अलग-अलग समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद हरिद्वार में भी पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है। जुम्मे की नमाज को देखते हुए विशेष समुदाय के बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस द्वारा निगरानी रखी गयी। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी और एसपी ने उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड के बॉर्डर सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि पूरे उत्तराखंड सहित हरिद्वार को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।  सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए हमारे द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल मांगी गई है और कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस तैयार है। संवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया है। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments