Sunday, April 6, 2025
Homeउत्तराखण्डकाफिले के वाहन आपस में टकराए,बाल-बाल बचे काबीना मंत्री

काफिले के वाहन आपस में टकराए,बाल-बाल बचे काबीना मंत्री


देहरादून। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में जाते हुए राजपुर रोड पर प्रदेश के काबीना मंत्री के काफिले के वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में जिस वाहन में मंत्री सवार थे वह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि  मंत्री सुरक्षित बच गए और  बड़ा हादसा होने से टल गया ।
इस मामले में कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी ने बताया कि बहल चौक पर अज्ञात वाहन के आगे आने से दुर्घटना हुई। वाहन को बचाने के लिए लगाए गए इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया,  जिससे काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकरा गए।
उन्होंने बताया कि मंत्री पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। हालाकि चिकित्सकों द्वारा मंत्री की गर्दन का एक्सरे करवाया गया। सभी प्रकार की जांच ठीक होने के बाद उन्हें चिकित्सकों द्वारा उनकी सामान्य जाँच के बाद घर भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments