Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी का दावा, हर राज्य में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

सीएम धामी का दावा, हर राज्य में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी ने देश के हर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने का दावा किया हैं| प्रेस वार्ता के दौरान सीएम धामी ने देश में सबके लिए एक समान कानून होने की बात कही| वहीं ध्रुवीकरण के आरोपों को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बडे़ मुद्दे हैं।

वहीं यूसीसी के बारे में बात करते हुए धामी ने बताया कि सेवानिवृ्त्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गाय है। पांच सदस्यों वाली कमेटी पिछले कई दिनों से लगातार काम कर रही है। ड्राफ्ट बन जाने पर राज्य में इसे लागू किया जाएगा। राज्य की जनता से यूसीसी लागू करने का वादा जल्द ही पूरा किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं देश के सभी राज्यों से यूसीसी को लागू करने की अपेक्षा करता हूं। वहीं अनुच्छेद-44 का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि हमारा संविधान भी यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करता है और समय-समय पर उच्चतम न्यायालय भी ऐसा करने को कहता है|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments