Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डईडी ने डाॅ हरक सिंह व पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं की पूछताछ की...

ईडी ने डाॅ हरक सिंह व पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं की पूछताछ की तारीख आगे बढ़ाई


देहरादून। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मंगलवार दो अप्रैल को पूछताछ करनी थी, लेकिन ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को भेजे ईमेल में दो अप्रैल की पूछताछ की तारीख आगे बढ़ा दी है।
मेल में कहा गया है कि कुछ अन्य ऑफिसियल कार्य की अधिकता की वजह से दो अप्रैल को पूछताछ नहीं हो पाएगी। वहीं तीन अप्रैल को हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं से ईडी पूछताछ करने वाली थी, लेकिन अनुकृति गुसाई की भी पूछताछ की तारीख आगे बढ़ा दिया है।
बता दे कि ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह को 23 मार्च को भेजे समन भेजा था, जिसमें दो अप्रैल को उनके और तीन अप्रैल को उनकी बहु अनुकृति गुसाई को ईडी कार्यालय देहरादून में पूछताछ के लिए बुलाया था। हरक सिंह रावत और कुछ पूर्व आईएफएस अधिकारियों पर कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी के नाम पर अवैध पेड़ कटान और निर्माण का आरोप लगा था, जिसको लेकर बीती सात फरवरी को ईडी ने हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के साथ कुछ पूर्व आईएफएस अधिकारियों घरों पर छापेमारी भी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments