Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखण्डप्रदेश में एक फरवरी तक साफ रहेगा मौसम, ठंड में नहीं आएगी कमी

प्रदेश में एक फरवरी तक साफ रहेगा मौसम, ठंड में नहीं आएगी कमी

देहरादून: पिछले दो दिनो से बारिश व बर्फबारी के बाद पारा गिर गया था, जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया था। देहरादून जिले में 21 जनवरी से तापमान लगातार सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब एक फरवरी तक मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंड में अभी कमी नहीं आएगी। वहीं मैदानों में घना कोहरा छाया रहेगा और पहाडों में पाले की वजह से ठंड में इजाफा होगा। 

लोनिवि के मुख्य अभियंता केपी उप्रेती ने बताया कि मंगलवार को मौसम में कुछ सुधार होने की वजह से 22 प्रमुख सड़कों को खोलने में सफलता मिली है और अभी भी राज्य की 22 ही सड़कें बंद चल रही हैं।

उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए 29 मशीनों को लगाया गया है| राज्य में अभी भी जो सड़कें बंद हैं उनमें प्रमुख रूप से चमोली से कुंड मार्ग, कमद से अयंरखाल मार्ग, बडेथी बनचौरा बद्रीगाड़ मार्ग, रायपुर कुमाल्डा कद्दूखाल मार्ग, पंगोट किलवरी टांकी मोटरमार्ग, हिनोला काने खलपाटी मार्ग, पाबौ चौरीखाल मार्ग, हर्षिल मुखबा सड़क और जसपुर पुराली सड़क बंद है और अभी इन सड़कों को खोलने का काम चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments