Tuesday, January 28, 2025
Homeउत्तराखण्डबस से कुचल कर किशोर की दर्दनाक मौत

बस से कुचल कर किशोर की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी: मंगलवार की सुबह बस की टक्कर से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। चालक बस से किशोर को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। लोगों के चिल्लाने पर उसने बस रोकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराने की तैयारी की जा रही है। घटना के बाद लोगों में जहां रोष देखने को मिल रहा है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मंगलवार का दिन नंदन प्रसाद उर्फ नंद के परिवार पर अमंगल बनकर टूट पड़ा। साइकिल पर सवार होकर बर्तन बाजार जा रहा 15 साल का सुजल आर्या को टनकपुर रोड पर बस ने कुचल दिया। बस चालक बच्चे को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। लोगों के शोर मचाने के बाद उसने बस रोकी। जब तक लोग पहुंचते तब तक वह बुरी तरह से घायल हो चुका था।

हादसे की सूचना पर बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भााकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि बस चालक बच्चों को गौलापार स्टेडियम छोडने के लिए गया हुआ था। लौटते समय वह बस को टनकपुर रोड पर खड़ा करने के लिए आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। लोगों का आरोप है कि बस चालक नशे की हालत में है। पुलिस ने बस को सीज करते हुए चालक को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

नंदू आर्या की पत्नी का देहांत काफी पहले हो चुका है। मजदूरी कर वह चार बच्चों का भरण पोषण कर रहा है। दो बेटों और दो बेटियों में सुजल सबसे छोटा बेटा है। सुजल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर पटेल चौक में गछाई का काम करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments