Saturday, October 5, 2024
Homeउत्तराखण्डबच्चे की मौत पर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम

बच्चे की मौत पर गुस्साये लोगों ने लगाया जाम


हरिद्वार। खनन माफिया द्वारा खोदे गये गढ्ढे में गुरूवार को तीन बच्चों के गिर जाने के बाद दो बच्चे सुरक्षित निकाल लिये गये थे। शुक्रवार की सुबह एक बच्चे का शव मिलने से लोग आक्रोशित हो गये और उन्होने सड़क जाम कर दिया। हालंाकि पुलिस ने उन्हे किसी तरह से समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया है।
मामला हरिद्वार के नवोदय नगर स्थितं सुखी नदी का है। जिसमें डूब कर हुई एक बच्चे की मौत के बाद स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला, गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल सुखी नदी में खनन माफियों द्वारा कई फीट गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिसमें कल तीन बच्चे डूब गए थे जिनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया था जबकि एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है, आज बच्चे का शव बरामद हुआ जिसके बाद लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया, बाद में पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया, लोग खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments