Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तराखण्डलक्ष्मण झूले पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप

लक्ष्मण झूले पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप

देहरादून : योगगनरी ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल की अचानक सपोर्टिंग तार टूटने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर लोनिवि की टीम आनन फानन में मौके पर पहुंची। लोनिवि के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया। लोनिवि टीम पुल की सपोर्टिंग तार की मरम्मत में जुट गई है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि तार टूटी नहीं, बल्कि उसे बदला जा रहा है।

लक्ष्मण झूला पुल के तपोवन की साइड बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है वहां पर पुल निर्माण के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं। रविवार सुबह नए पुल की निर्माण साइट के पास छह बजे अचानक लक्ष्मण झूला पुल की सपोर्टिंग तार (विंड केबल) टूट गई। तार टूटते ही पुल से आवागमन कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को लोनिवि नरेंद्रनगर के अधिकारियों को पुल की सपोर्टिंग तार टूटने की सूचना दी। सूचना के बाद दोपहर एक बजे लोनिवि के अधिकारी श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचे। पुल पर पर्यटकों की आवाजाही रोकने के लिए थाना मुनिकीरेती और थाना लक्ष्मण झूला को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही रोक दी। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने टूटी हुई सपोर्टिंग केबल को बदलना शुरु किया। ताल बदले जाने का काम जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments