Wednesday, April 9, 2025
Homeउत्तराखण्डबड़े आयोजनों को लेकर पूर्व में किया जाय ट्रैफिक प्लान साझा: कुकरेती

बड़े आयोजनों को लेकर पूर्व में किया जाय ट्रैफिक प्लान साझा: कुकरेती

देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता ने अपील करते हुये कहा कि पुलिस कें पास पहले से सूचना रही होगी तो इसकी सूचना अन्य बड़े आयोजनों की तरह समाचार पत्रों मेँ आमजन कों ट्रेफिक प्लान जारी करना चाहियॆ था।

आज कई जगह जनता अचानक भीड़ देखकर सकपका गई औऱ अपने गंतव्य मेँ नहीं पहुंच पाईं तो कहीं एंबुलेंस हूटर बजती रही औऱ इस जाम से जूझते हुये पुलिस के पसीने छूट गये।

भविष्य इस तरह कें सत्संग या रैली झांकी या अन्य कार्यक्रम हो तो इसकी सूचना समाचार पत्रों व चैनलों पर ट्रेफिक प्लान समझाया जायं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments