Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तराखण्डपुल बहने से फूलों की घाटी में फंसे पर्यटक,किया रेस्क्यू

पुल बहने से फूलों की घाटी में फंसे पर्यटक,किया रेस्क्यू


 चमोली। जनपद में स्थित फूलों की घाटी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। फूलों घाटी में गए 19 पर्यटक मार्ग बंद होने की वजह से और पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गए थे।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को घंगरिया पुलिस को सूचना मिली कि फूलों की घाटी के रास्ते में एक वैकल्पिक पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है। पुल बहने की वजह से फूलों की घाटी का दीदार करने गए पर्यटक फंस गए हैं। वहीं पर्यटकों की अधिक संख्या और मौसम को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक टीम को मौके पर भेजा गया। एसडीआरएफ की टीम ने देखा कि पानी के तेज बहाव में पुल बह गया है और पर्यटक दूसरी तरफ फंसे हुए हैं। जहां से पर्यटक निकल नहीं पा रहे थे।
ऐसे में एसडीआरएफ ने पर्यटकों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया और बारी-बारी से सभी पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया गया है। एसडीआरएफ प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हमने अब वैकल्पिक पुल भी वहां पर बना दिया है और मौसम खुला है इसलिए आने-जाने में अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments