Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डचिलचिलाती धूप से लोगों की बढ़ी परेशानी

चिलचिलाती धूप से लोगों की बढ़ी परेशानी

देहरादून : प्रदेशभर में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है I हल्द्वानी, हरिद्वार, रुड़की और रुद्रपुर में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को ये सबसे गर्म शहर रहे। जबकि राजधानी देहरादून में तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गई है, तो रात के समय भी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। वहीं नैनीताल, मुक्तेश्वर और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों में दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हिल स्टेशनों में भी गर्मी का अहसास होने लग गया है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा अभी हिल स्टेशनों में काफी राहत है।  जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 9 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments