Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डसमाजवादी पार्टी ने निष्कासित किए पार्टी के दो नेता

समाजवादी पार्टी ने निष्कासित किए पार्टी के दो नेता

देहरादून : समाजवादी पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों को निष्कासित कर दिया है I सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए दो अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा मतदान से ठीक पहले दूसरे दलों के प्रत्याशी को समर्थन देने के मामले में सख्त कदम उठाया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए हरिद्वार ग्रामीण के पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी और काशीपुर से पार्टी प्रत्याशी बलजिंदर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बता दे कि इस बार समाजवादी पार्टी ने उतराखंड विधानसभा चुनाव में 46 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था। मतदान से ठीक चार दिन पहले काशीपुर के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। इसी प्रकार हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी ने भी मतदान से चार दिन पहले बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया।

वहीं, सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने बताया कि दोनों प्रत्याशियों को 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया था। जवाब न मिलने पर पार्टी ने इसे गंभीर माना है। इस मामले से पार्टी की क्षति भी हुई है। उनके इस कदम को दूसरे दलों द्वारा प्रलोभन दिए जाने से जोड़कर देखा गया है। इस कारण दोनों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसकी सूचना केंद्रीय नेतृत्व को भी दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments