Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तराखण्डदो युवा नेताओं ने मचाया धमाल, सीएम धामी और सौरभ ने मिलकर...

दो युवा नेताओं ने मचाया धमाल, सीएम धामी और सौरभ ने मिलकर की जनसभाएं

देहरादून:  भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन में धर्मपुर विधानसभा एवं मसूरी विधानसभा में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिलकर जनसभाएं की। इस दौरान युवाओं का जोश प्रतक्ष था। सीएम धामी ने कांग्रेस पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया, तो वहीं सौरभ थपलियाल ने जनता से सुशान के लिए वोट की अपील की। इस दौरान इस क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन देखने को मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार समाज में जनता के बीच में केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस के लोग बस्तियों में यह भ्रम फैला रहे हैं, कि बस्तियां उजाड़ देंगे, घर से बेघर कर देंगे। बोले मैं यह कह सकता हूं कोई बस्ती नहीं उजड़ेगी। ।

सीएम धामी ने कहा कि आप सबके बीच में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल एवं महानगर में जितने भी पार्षद प्रत्याशी हैं, उन सभी सभासद प्रत्याशियों के लिए आप सब का समर्थन आप सबका आशीर्वाद मांगने के लिए आपके बीच आया हूं। सभी जानते हैं भाई सौरभ थपलियाल युवा एवं छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता है, और बहुत साधारण परिवार में पैदा हुए एवं उनकी पृष्ठभूमि भी बिल्कुल साधारण ही है। यह उभरे हुए नेता ही नहीं बल्कि यह लोगों के हक के लिए संघर्ष करना जानते हैं । ये शहर के विकास का विजन भी साथ लेकर आए हैं।

मैंने इस चुनाव के दौरान सौरभ थपलियाल के चेहरे पर ऐसा आत्मविश्वास पहली बार देखा है, जैसे कि मेयर के चेहरे पर। कहा आप सबके बीच यह आह्वाहन करने आया हूं की 23 जनवरी को मेयर के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं। केंद्र में अभी मोदी सरकार है, जो कि आम जनमानस की सरकार है, प्रदेश में भी आप सब लोगों की सरकार है, और निगम में भी आपकी सरकार आनी चाहिए। और यह ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जब यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो यहां के कार्य, विकास की गति तीनगुना हो जाएगी। केंद्र में मोदी  सरकार जब बनी, उनका सपना था कि उनकी सरकार गरीबों पिछड़ों वंचित लोगो के जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगी, उनके जीवन में उजाला लाने का काम करेगी।

आजादी के बाद अगर सही मायने में किसी ने ओबीसी समाज, सर्वसमाज की चिंता करते हुए किसी सरकार ने काम किया है तो वह भारत माता के लाल नरेंद्र मोदी सरकार है। ओबीसी समाज को 27% का आरक्षण देने का काम है, ओबीसी समाज को प्राथमिकता को देने का काम किया है मोदी  सरकार की  परिकल्पना  है कि ओबीसी समाज राष्ट्र की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभाए। भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही है। आप सबके वोटो की ताकत से सतत विकास को लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे भारत में उत्तराखंड राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
हमने राज्य के विकास के लिए हमारी सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं हमने महिलाओं को 30% आरक्षण राज्य आंदोलनकारी के लिए 10% आरक्षण दिया है ।

राज्य में हम धर्मांतरण कानून लेकर आए दंगा रोकने का कानून बनाया हमने युवाओं की भविष्य की चिंता करते हुए नकल विरोधी कानून भी बनाया है जिसके परिणाम हमारे सामने आए हैं पिछले 3 वर्षों में हमने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने का काम किया। गरीब माता-पिता के बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम किया गया है।

देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति धर्म पंत समुदाय का हो इन सबके लिए एक कानून की व्यवस्था की जा रही है । बहुत जल्दी उत्तराखंड राज्य को आजादी के बाद उत्तराखंड पहले ऐसा राज्य होगा जिसमें समान नागरिकता कानून लागू किया जाएगा। यह हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है । यह सब आपकी वोट की ताकत है, जो हमें ऐसे अहम निर्णय लेने के लिए प्रेरित करती है। आप सब लोगों ने लोकसभा के चुनाव में देखा और सुना होगा कि कुछ लोगों के द्वारा समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, वह संविधान खत्म कर देंगे, इन सब भ्रम को जनता ने नकारते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। मोदी जी ने हमेशा आरक्षण का सम्मान किया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments