Thursday, April 10, 2025
Homeउत्तराखण्डउक्रांद ने सविंधान दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर को मालाल्यार्पण कर किया याद

उक्रांद ने सविंधान दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर को मालाल्यार्पण कर किया याद

देहरादून: 26 नवंबर सविंधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल की के नेता व कार्यकर्ताओं ने संविधान रचियता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर मालायर्पण किया। इसके बाद दल ने पार्टी कार्यालय मे सविंधान दिवस पर चर्चा कीI

शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर उक्रांद ने घंटाघर स्तिथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ती पर मालायर्पण कर उनके योगदान को याद किया। मालायर्पण के बाद सभी नेता व कार्यकर्त्ताओं ने केन्द्रीय कार्यालय पहुंच संविधान दिवस के साथ डा. भीमराव आंबेडकर के देश के प्रति समर्पण को लेकर विचारगोष्ठि का आयोजन कर अपने विचार रखेI

इस मौके पर दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, कार्यालय प्रभारी दीपक गैरोला, केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री, महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत, सुलोचना ईष्टवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा, राजेंद्र गुसाईं आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments