Saturday, January 10, 2026
Homeउत्तराखण्ड आतंकी हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचे उत्तराखण्ड,सीएम धामी ने दी...

 आतंकी हमले के शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचे उत्तराखण्ड,सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि


देहरादून
: जम्मू के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर  सोमवार को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।

यहां सेना ने दोनों शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर एयरपोर्ट पहुंचकर सीएम धामी ने  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने शहीदों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद दोनों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर भेजा गया।

बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर बलिदानी हो गए थे। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह थे। पहले बलिदानी के पार्थिव शरीर को दो दिन पहले उत्तराखंड लाया जाना था, लेकिन कई कारणों से नहीं लाया जा सका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments