Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डमौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बारिश-भूस्खलन के कारण बाधित बदरीनाथ...

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, बारिश-भूस्खलन के कारण बाधित बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु

देहरादून: उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं| वहीं बारिश और भूस्खलन के कारण बार बार बदरीनाथ हाईवे बाधित हो रहे हैं|

गुरूवार सुबह से प्रदेश के कुछ जिलों चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है।

बता दें, इस मानसून सीजन में तीसरी बार मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

बारिश और भूस्खलन से गुरुवार को बार-बार बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बाधित होता जा रहा हैं। कर्णप्रयाग और लामबगड़ नाला में हाईवे कुछ देर के लिए बंद हुआ था। हाईवे खुलने पर वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी गयी। दूसरी ओर मलबा आने से कालसी चकराता में लंबा जाम लगा रहा। 

बारिश के बीच सुबह 8 बजे तक सोनप्रयाग 465 श्रद्धालु केदारनाथ के लिए रवाना किए गए। कुमाऊं में पंतनगर में और चौखुटिया में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 166 सड़कें बंद है। 45 सड़कों को खोलने का काम जारी है। इस काम में 182 जेसीबी मशीनों को लगाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments