Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षायूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पैरामेडिकल कॉलेज का मालिक गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पैरामेडिकल कॉलेज का मालिक गिरफ्तार

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम ने एक पैरामेडिकल कॉलेज के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले के अभ्यर्थियों को गाजियाबाद के फ्लैट में पेपर साल्व कराने का आरोप हैं|

जानकारी के अनुसार, आरोपी के जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेद और पैरामेडिकल के तीन कालेज हैं। एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि, संदीप शर्मा पुत्र स्व. राजेश शर्मा निवासी जुल्हान मोहल्ला, जसपुर ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में यूएस नगर और हरिद्वार के कई अभ्यर्थियों को लीक पेपर साल्व कराया था।

बता दें, इस मामले में ये 35वीं गिरफ्तारी है। वहीं पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड बताए जा रहे अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश निवासी सादिक मूसा पर डीजीपी अशोक कुमार की ओर से दो लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। उसके साथी गाजीपुर यूपी निवासी योगेश्वर राव पर भी एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। एसटीएफ लगातार मूसा की तलाश में है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments