Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डएसपी सिटी क्राइम ने की लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से...

एसपी सिटी क्राइम ने की लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

हल्द्वानी: होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी सिटी क्राइम और ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं।

उन्होंने प्रदेश वासियों से होली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने, नशे में वाहन न चलाने व हुड़दंग नही करने की अपील की हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि होली के दौरान अगर हुडदंग मचाई तो हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। काठगोदाम से ऊपर बाइक सवार पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, केवल स्थानीय नागरिकों को छूट दी जाएगी। होली पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments