रुद्रप्रयाग। गत रात्रि 12 बजे के लगभग हेलीपैड के पास भूस्खलन से एक नेपाली परिवार मलबे में दब गए। जिस कारण तीन बच्चों के दब गए ।सूचना पर राहत बचाव टीम मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया गया है। इस घटना में तीन ही बच्चों के दबने की सूचना थी जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जो मालवे में दबे थे उनको अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से स्वीटी ठीक है जिसका उपचार किया गया है जबकि दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे। सूचना सादर प्रेषित है
गौरीकुंड में भूस्खलन, मलबे में दबने से दो मासूम की मौत
By Editor
0
136
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -