Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डसीएम धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को इन्वेस्टर्स समिट के लिए दिया...

सीएम धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को इन्वेस्टर्स समिट के लिए दिया निमंत्रण

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रविवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कीI इस दौरान मुख्यमंत्री ने 8 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को गंगीलीहाट के प्रसिद्ध मां हाट कालिका मंदिर की मूर्ति भी भेंट की। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को उत्तराखण्ड के विकास की रूपरेखा तैयार करने की जानकारी भी दी। उन्होंने पीएम मोदी को उत्तराखण्ड के विकास में हर संभव सहायता करने के लिए भी आभार जताया।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकलने के लिए दिए गए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उत्तराखण्ड वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिलक्यारा टनल से निकल गए श्रमिकों की फोटो भेंट की।  इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रमिकों से टेलीफोन पर बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की हौसला अफजाही के लिए भी पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments