Monday, November 25, 2024
Homeअंतर राष्ट्रीयअमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने...

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने की नए क्रूज मिसाइल परीक्षण की घोषणा

सियोल:  उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ उसका तनाव चरम पर है। सरकारी मीडिया में यह रिपोर्ट दक्षिण कोरिया की सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके पश्चिमी तट के जलक्षेत्र में कई क्रूज मिसाइल दागी हैं। 

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने हालांकि इस संबंध में और सटीक जानकारी साझा नहीं की थी। उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पुलह्वासल-3-31 मिसाइल अब भी अपने विकास के चरण में है और इसके प्रक्षेपण से पड़ोसियों को कोई खतरा नहीं है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइल ‘रणनीतिक’ महत्व की है। हाल के महीनों में कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है। उत्तर कोरिया तेजी से हथियार विकसित कर रहा है और उसने अमेरिका एवं उसके एशियाई सहयोगियों को किसी भी उकसावे का मुहतोड़ जवाब देने की धमकी भी दी है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments