Friday, October 18, 2024
HomeUncategorizedकेदारनाथ विधानसभा उप चुनाव 20 नवंबर को

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव 20 नवंबर को

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। विधानसभा में उप चुनाव 20 नवम्बर को होगा। जबकि मतगणना 23 नवम्बर को होगी। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि की घोषित करते हुए केदारघाटी में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। केदारनाथ विधानसभा में कुल 90518 वोटर हैं जिनमें से पुरुष- 44676 और महिला 45822 मतदाता है।

केदारनाथ उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता जारी

केदारनाथ उप चुनाव की घोषणा होते ही केदारघाटी में चुनावी माहौल गर्मा गया है। हालांकि अभी भी भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है किंतु संभावित दावेदारों ने पहले ही क्षेत्र में अपना जन सम्पर्क शुरू कर दिया है। बताते चलें कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। बदरीनाथ और मंगलौर उप चुनाव हार के बाद भाजपा इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

23 नवम्बर को होगी मतों की गिनती

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्रीय विकास के लिए पूर्व में कई घोषणाएं की है जबकि कई वरिष्ठ मंत्रियों ने केदारघाटी का भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में पहल की। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीट पर भी मुकाबला रोचक हो सकता है।
यह है प्रमुख दावेदार-
भाजपा से आशा नौटियाल, चंडी प्रसाद भट्ट, ऐश्वर्या रावत, कर्नल अजय कोठियाल, ऐश्वर्या रावत, चंडी प्रसाद भट्ट, कुलदीप नेगी आजाद
कांग्रेस से मनोज रावत, डॉ हरक सिंह रावत, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, शशि सेमवाल
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments