Wednesday, March 19, 2025
Homeउत्तराखण्ड24 अक्टूबर से मालदेवता मेें होगा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन

24 अक्टूबर से मालदेवता मेें होगा बहुद्देशीय शिविर का आयोजन


देहरादून। सरकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित करने के लिए 24 अक्टूबर को मालदेवता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
आज यहां जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 24 अक्टूबर 2024 को रा. इ. का. मालदेवता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित की जा रही हैं। आयोजित शिविर में रेखीय विभाग स्टॉल लगाकर जनमानस को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। साथ हो विधवा पेंशन, किसान पेंशन, वृद्धा पेंशन का निराकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनाए जायेंगे। कृषक अपकरण, स्वास्थ्य सम्बन्धित, बिजली, भूमि, वन, पानी, सिचाई से सम्बन्धित, तहसील विरासत हिस्सा प्रमाण, निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि बनाए जाएंगे तथा अन्य कार्य ध्जन शिकायतो को निस्तारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारी को अपने विभाग से संबंधित संचालित योजना से संबंधित सुविधा मुहैया कराने तथा पूरी जानकारी के साथ बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनमानस से संचालित विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने एवं अपनी समस्या का निराकरण करने हेतु आयोजित शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments