गुप्तकाशी : गुप्तकाशी में कांग्रेस के उत्तराखंड सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा का कांग्रेस कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि एकजुट होकर चुनाव में लग जाओ ।गांव गांव घर घर में कांग्रेस की विचारधारा सरकार की जनविरोधी नीतियों को पहुंचाओ ।आज आम जन भाजपा सरकार से त्रस्त है। महंगाई बेरोजगारी चरम पर है।लोगों के रोजगार छीने जा रहे हैं।सड़कों की स्थिति काफी खराब है। जनता ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है।
बैठक को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण प्रोफेसर जीत राम जिला अध्यक्ष कुँवर सजवाण ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी सेक्टर प्रभारी भास्कर गैरोला उत्तम असवाल चुनाव प्रचार प्रसार के महेश जोशी जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी आलोक बगवाड़ी वीर सिंह बुडेरा प्रेम सिंह नेगी चैत सिंह सेमवाल सेवादल जिला महामंत्री दिनेश पुरोहित ने भी संबोधित किया ।
![](https://newsindia32.com/wp-content/uploads/2024/11/Screenshot_2024-11-13-21-51-29-83_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg)