Friday, December 13, 2024
HomeUncategorizedश्रीनगर बना बैडमिंटन में चैंपियन, तिलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का...

श्रीनगर बना बैडमिंटन में चैंपियन, तिलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

तिलवाड़ा। लाटा बाबा बैडमिंटन तिलवाड़ा प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीनगर ने मारी बाजी, तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में श्रीनगर, अगस्त मुनि की एक-एक और तिलवाड़ा की दो टीम पहुंची, डबल्स के इस मुकाबले में प्रेरित मंमगाई और अनुज ने संजय रावत और अमित कंडारी को मात देकर खिताब अपने नाम किया, तीसरे स्थान के लिए रिजवान और शिवांश ने मैच अपने नाम किया, समापन समारोह पर समाजसेवी विक्रम सिंह कंडारी ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है, आज बहुत जरूरी है कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी प्रतिभाग करना चाहिए, क्योंकि आज का युवा नशे की तरफ दौड़ रहा है जोकि समाज एवं स्वास्थ्य के लिए अभिशाप है, इस अवसर पर डॉक्टर कुलदीप नेगी आजाद सूरत सिंह जिंकवान, ओमप्रकाश बहुगुणा, राजेंद्र डिमरी, अरविंद कंडारी,मुकेश देवशाली,बीपी सती, श्रीमती सुनीता कंडारी शहीद कई खेल प्रेमी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments