
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस के भीतर उनके ही नजदीकी रहे रणजीत सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना से उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। जानकारों के मुताबिक वर्तमान में उनके धुर विरोधी और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत अपने पुराने गुरु हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने को लेकर काफी खफा हैं। इस पूरे क्षेत्र में रणजीत सिंह की काफी पकड़ है ऐसे में एक बार फिर हरीश रावत के विधानसभा में पहुंचने की डगर मुश्किल हो सकती है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी हरीश रावत के गलत निर्णय से उन्हें दोनों सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था।