Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डइच्छुक युवाओं को दी जाएगी बेसिक क्याकिंग की ट्रेनिंग

इच्छुक युवाओं को दी जाएगी बेसिक क्याकिंग की ट्रेनिंग

देहरादून: साहसिक खेलों को लेकर राज्य में इसी माह प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा| प्रशिक्षण 2022-23 के अन्तर्गत कोटी कालोनी टिहरी में स्व. दिनेश सिंह रावत, साहसिक खेल अकादमी में 17 मई 2022 से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण इच्छुक युवाओं को प्रदान किया जायेगा|

जिला पर्यटन विकास अधिकारी और साहसिक खेल अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत कोटी कालोनी टिहरी में स्व. दिनेश सिंह रावत, साहसिक खेल अकादमी में 17 मई 2022 से 30 मई 2022 तक बेसिक क्याकिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके अन्तर्गत वाॅटर स्पोर्टस में रुची रखने वाले जनपद देहरादून के युवाओं का चयन कर प्रशिक्षित किया जायेगा|

प्रशिक्षण प्में प्रतिभागियों के लिए जानकारी देते हुए बताया हैं कि, इच्छुक युवा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड़ देहरादून से आवेदन पत्र प्राप्त कर उसे पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा करेंगे। युवाओं का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जाएगा।

इसके अलावा बताया कि, माह जून 2022 में पर्वतारोहण भारतीय संघ, नई दिल्ली के माध्यम से गढ़वाल में अवस्थित श्रीकंठ पर्वत 6133 मीटर पर पर्वतारोहण अभियान कराया जायेगा। पर्वतारोहण अभियान में भाग लेने के इच्छुक एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स ‘A’ श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी निर्धारित आवेदन पत्र क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय गांधी रोड़ देहरादून से प्राप्त कर पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरों में भरते हुए 19 मई 2022 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments