Thursday, April 10, 2025
Homeहादसापैरामिलिट्री कमांडो की हादसे में गई जान, परिजनों में मचा हडकंप

पैरामिलिट्री कमांडो की हादसे में गई जान, परिजनों में मचा हडकंप

देहरादून: बाइक सवार सैन्य कर्मी की स्कूल बस से टक्कर होने से गई जान I हादसे से परिवारवाले सदमे में है I पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया है I

24 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा कानियां के रहने वाला था। हिमांशु शुक्रवार सुबह 7 बजे बाइक से घर की ओर आ रहा था। जिस दौरान जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया के समीप पहुंचते ही चौराहे से एक स्कूल बस ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर खंभे से जा टकराया।

सैन्य कर्मी को आसपास के लोगों ने रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सैन्य कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सैन्य कर्मी के मामा राजेंद्र ने बताया कि मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और वह 29 नवंबर को छुट्टी पर घर आया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments