Friday, April 4, 2025
Homeहादसाखाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल

खाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल

मसूरी: मसूरी देहरादून मार्ग पर सोमवार देर रात को कोलूखेत के पास एक टैक्सी कार यूके 07 टीडी 0114 अनियंत्रित होकर पहाड़ी से गिर गई। हादसे में टैक्सी में सवार सुखविंदर और उनकी पत्नी चरणजीत कौर निवासी संजय कॉलोनी पटेल नगर देहरादून घायल हो गए।

दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर अस्पताल भेजा गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि सुखविंदर अपनी पत्नी चरणजीत कौर के साथ मसूरी घूमने के लिये आये थे। वापस देहरादून जाते समय कोलूखेत हनुमान मंदिर मसूरी रोड के पास उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई।

हादसा होने की सूचना पाकर मसूरी पुलिस 108 एंबुलेस के साथ घटना स्थल पर पहुंची। दोनों घायलों को रेस्क्यू कर पहाड़ी से निकाला गया। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments