Friday, April 26, 2024
Homeकरिअरकुछ इसी तरह के सवालों के साथ किया गया जीके टेस्ट

कुछ इसी तरह के सवालों के साथ किया गया जीके टेस्ट

-उत्तराखंड में किसकी सरकार है,क्या ये सही काम कर रही है

-मिस उत्तराखंड के प्रतिभागियों से पूछे सवाल और जानी उनकी सोच भी

-यूथ होने के नाते वोट्स को लेकर भी किया जागरूक

देहरादून: उत्तराखंड में किसकी सरकार है। क्या ये सरकार सही काम कर रही है। अगर नहीं तो इनको और क्या काम करने की जरूरत है। कुछ इसी तरह के सवाल मिस उत्तराखंड की प्रतिभागियों से किये गए। यही नही प्रतिभागियों की ओर से कही गयी बातों को सीधे सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के पीआरओ भी वहां मौजूद थे।

शनिवार देर शाम को प्रीतम रोड़ स्थित चकराता हाउस में हुए खास कार्यक्रम का। इस मौके पर प्रतिभागियों के जीके टेस्ट करने के साथ उनकी बातों को सुना गया कि आखिर प्रदेश में यूथ की दृष्टि से और क्या-क्या कार्य होने चाहिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पीआरओ राजेश सेठी सहित आरएसएस प्रांत व्यवस्था प्रमुख सुरेंद्र मित्तल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, संघ से जुड़े अनिल नंदा, न्यूरोसर्जन डॉ महेश कुड़ियाल,अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग डॉ आरके जैन सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण मैठाणी ने कई आवश्यक जानकारियां प्रतिभागियों के साथ साझा की। उन्होंने यूथ को वोट्स का सही उपयोग करने को कहा। वहीं पॉज़िटिव सोच विकसित किये जाने पर भी जोर दिया।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स के दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने कहा कि ग्लैमरस फील्ड के साथ-साथ जीके भी सही होना जरूरी है,ताकि नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर मॉडल्स मात न खाए,इसलिए ये तैयारी करवा कर इनका बेस मजबूत किया जा रहा है।

इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी, ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक ने सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो ,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments