ऋषिकेश; तीर्थनगरी के स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को नशीली दवाईयां उपलब्ध कराने वाले आरोपी युवक को थाना रायावाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान नेपाली तिराहा के पास हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहे एक दुपहिया वाहन सवार आशीष बिष्ट (28) निवासी छिद्दरवाला, थाना रायवाला को रोककर चेक किया गया।
पुलिस टीम को वाहन के साइड बैग में एक दवाई का डिब्बा मिला। डिब्बे की जांच करने पर उसमें पुलिस को 240 नशीली कैप्सूल बरामद हुई। युवक के पास इन दवाइयों को रखने का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस टीम ने वाहन सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद युवक न बताया कि वह इन दवाइयों को ज्वालापुर, हरिद्वार आदि जगहों से खरीद कर लाता है। जिसें वह ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों पर स्कूल, कॉलेज के बच्चों को बेचता है। टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी, उपनिरिक्षक रघुवीर कपरुवान, कांस्टेबल प्रवीण नेगी, सलेख चंद्र शामिल थे।