Saturday, November 23, 2024
Homeअपराधभीख मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार

भीख मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण करने का आरोपी गिरफ्तार


हरिद्वार। भीख मंगवाने के उद्देश्य से एक तीन वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से मासूम को बरामद कर उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते एक अपै्रल को उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र पुत्र यादराम द्वारा बेटे के मुंडन के दौरान उसकी 3 वर्षीय बेटी के कहीं चले जाने संबंधी शिकायत कोतवाली नगर पर दी गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश शुरू कर दी गयी। शुरुआती दौर जांच के दौरान जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो उसमें बैग टांगे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उक्त संदिग्ध की पहचान के लिए धरातल पर प्रयास करने के साथ ही हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया पेज का उपयोग कर जनसहयोग मांगा गया। लगातार की जा रही मेहनत में कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र वलीद निवासी ग्राम हाथी करौंदा जिला शामली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया । जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बच्ची को भीख मांगने के उद्देश्य से अपहरण कर लाया था। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments