Tuesday, May 7, 2024
Homeउत्तराखण्ड9 अप्रैल से नवरात्रि शुरू, नवसंवत्सर के राजा मंगल और मंत्री होंगे...

9 अप्रैल से नवरात्रि शुरू, नवसंवत्सर के राजा मंगल और मंत्री होंगे शनि


देहरादून। इस बार 9 अप्रैल को घटस्थापना के साथ नवरात्रि शुभारंभ होगी और 17 अप्रैल को रामनवमी पर नवरात्रि का समापन होगा। हिंदू धर्म में  नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि शुरू हो जाती है। नवरात्रि में 9 दिनों के लिए मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना का महत्व है। घरों में मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है। इस साल नवरात्रि के 9 दिन बेहद अद्भुत योग बन रहा है। जिससे भक्तों को माता रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक इसी दिन से हिंदू नव वर्ष भी प्रारंभ होता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के अनुसार चैत्र महीने के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल, को रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर होगी वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजकर 29 मिनट पर होगा। उदया तिथि को देखते हुए 9 अप्रैल से नवरात्र की शुरुआत होगी। घटस्थापना और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5.55 से मध्यान तक रहेगा। इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष यानी नवसंवत्सर 9 अप्रैल से शुरू होगा।  जिसका नाम कालयुक्त संवत्सर होगा। इस बार नव संवत्सर के राजा मंगल और मंत्री शनि होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments