Saturday, March 22, 2025
Homeअपराधशराब कारोबारी ने सरेआम चलायी गोली, गिरफ्तार

शराब कारोबारी ने सरेआम चलायी गोली, गिरफ्तार


पौड़ी। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में शराब कारोबारी की ओर से गोली चलाये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में पहला राउंड नही चला, लेकिन दूसरे राउंड में हवाई फायर करने पर फायर हो गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरेआम गोली चलाने की यह घटना गुरूवार को सुबह तड़ियाल रोड पर घटित हुई है। सूत्रों के अनुसार शराब कारोबारी अभिषेक उर्फ रिज्जु का गुरूवार को तड़ियाल रोड निवासी एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि रिज्जु ने युवक को गोली मारने की धमकी दे डाली। सूत्रों के अनुसार गुरूवार सुबह जब रिज्जु ने मौके पर पहुँचकर पिस्टल युवक पर तानी तो पहला राउंड फायर नही हो पाया, लेकिन दूसरे राउंड में फायर चेक करने के लिए जब हवाई फायर किया तो फायरिंग हो गई। जिससे तड़ियाल चैक पर हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments