Thursday, September 19, 2024
Homeअपराधबुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

बुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास


अल्मोड़ा। दन्या क्षेत्र के अंडोली गांव में अज्ञात लोगों ने घर के बाहर टहल रहे एक बुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। बुजुर्ग की बहू ने दन्या थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  दन्या के अंडोली गांव निवासी बुजुर्ग की बहु  नीमा पांडे पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि 22 अप्रैल को उनके ससुर लक्ष्मीदत्त पांडे ( उम्र 54) अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोग आए और उन्होंने उनके ससुर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे उनके पैर का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया । वहीं, घटना के दौरान उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी परिजन मदद को दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाकर बुजुर्ग की जान बचाई। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष दन्या विजय नेगी ने बताया कि बुजुर्ग की बहू नीमा पांडे ने अपनी तहरीर में अज्ञात लोगों द्वारा उनके ससुर को जलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उनकी तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments