Monday, November 4, 2024
Homeअपराधरील बना रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

रील बना रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


रुड़की। क्षेत्र में सहेली के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर रील बना रही 20 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव निवासी वैशाली  रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शिवपुरम कॉलोनी स्थित अपने मामा नरेश के घर में रहती थी। बुधवार की शाम वैशाली अपनी एक सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास ही रहीमपुर रेलवे फाटक गई थी। इसी दौरान दोनों सहेलियां रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर मोबाइल से रील बनाने लगीं। तभी हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, जिसकी चपेट में वैशाली आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। वैशाली की सहेली ने हादसे के संबंध में परिजनों को जानकारी दी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे रील बना रही दो लड़कियों में से एक 20 वर्षीय युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments