Monday, October 7, 2024
Homeअपराधक्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर खाक

क्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग,सारा सामान जलकर खाक


देहरादून। विकासनगर-त्यूणी के नए बाजार में स्थित एक क्रॉकरी की दुकान में शनिवार सुबह  अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल के कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। आग लगने की जांच की जा रही है।
नया बाजार त्यूणी में करीब चार बजे एक दुकान में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर थाना त्यूणी के थाना प्रभारी मय पुलिस कर्मियों और दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि पुलिस और दमकल कर्मियों की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों में आग नहीं फैली नहीं तो काफी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि  सैंज निवासी प्रशांत की त्यूणी नया बाजार में दुकानें हैं।
विकासनगर निवासी एहतेश्याम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम की क्रॉकरी आइटम की दुकान किराएदार के रूप में है। जिसमें शनिवार सुबह अचानक दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया।  प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments