Saturday, February 15, 2025
Homeअपराधमामूली विवाद में चाय वाले की हत्या कर कबाड़ी फरार

मामूली विवाद में चाय वाले की हत्या कर कबाड़ी फरार


हरिद्वार। मामुली विवाद के चलते कबाड़ बीनने वाले एक युवक ने कांच की बोतल तोड़कर चायवाले की हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद मौके से कबाड़ी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे कबाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
  शनिवार सुबह यह वारदात उत्तरी हरिद्वार के भारत माता मन्दिर रोड पर घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे कुछ राहगीरों ने उत्तरी हरिद्वार में भारत माता मंदिर रोड़ पर एक व्यक्ति को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख उसकी सूचना 108 एम्बूलेंस को दी गयी। 108 टीम ने उक्त व्यक्ति को मृत पाकर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी है। जो चाय की चलती फिरती रेडी चलाने का काम करता था। बताया कि अल सुबह कबाड़ बीनने वाले युवक के साथ उसका झगड़ा हो गया था। आरोपी ने कांच की बोतल से हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि एक टीम आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments