Friday, January 24, 2025
Homeअपराधकुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के शूटर पंकज को उत्तराखंड की एस टी एफ़...

कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के शूटर पंकज को उत्तराखंड की एस टी एफ़ ने किया गिरफ्तार

देहरादून: कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के मुख्य शूटर पंकज निवासी गोलभट्टा, रुड़की को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ और क्लेमेनटाउन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे दून के चंद्रबनी में गिरफ्तार किया।

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के मुताबिक बुधवार को उन्हें  शूटर पंकज के चंद्रबनी क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ ने क्लेमेनटाउन थाना पुलिस के साथ उसकी घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।

आरोपित पंकज ने बताया कि वह नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर सुपारी उठाता है। हाल ही में पंकज ने नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर रुड़की के दो व्यक्तियों की हत्या की सुपारी ली थी। इस काम को अंजाम देने के लिए उसने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से तीन शूटर बुलाए थे। इससे पहले कि वे अपने काम को अंजाम दे पाते एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया था। इसके बाद से एसटीएफ पकंज की तलाश में जुटी थी।
बताते चलें कि नरेंद्र वाल्मीकि वर्तमान में टिहरी जेल में बंद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments