Thursday, September 19, 2024
Homeअपराधएनआरआई डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार से लगाई...

एनआरआई डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, सरकार से लगाई गुहार

देहरादून: प्रेस क्लब में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में जर्मनी में रह रही डा. शशि प्रीटोरियस ने सतीश कुमार जैन से अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार और शासन से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई ।

डा. शशि ने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून के पास विकासनगर में कालिन्दी अस्पताल का निर्माण करवाया। इसमे कंपनी के डायरेक्टर सतीश कुमार जैन की भी हिस्सेदारी तय की गई थी। कंपनी बनाकर दोनों पक्षों मे शेयर की हिस्सेदारी तय कर ली गई थी। बिजनेस मे जब मुनाफा बढ़ने लगा तो सतीश कुमार जैन ने उनके साथ जालसाजी करते हुए उनके फर्जी हस्ताक्षर करके पूरी कंपनी को धीरे- धीरे हड़पना शुरू कर दिया। जर्मनी में रह रही डा. शशि को जब इस बात का पता चला तो वो अस्पताल में इस बात का पता लगाने के लिए पहुँच गई। वहां पहुँचने पर कंपनी के हिस्सेदार सतीश कुमार जैन ने उनको डराते हुए जान से मारने की धमकी दी और परिसर में भीड़ जमा कर माबलिंग की, जिसका सबूत उन्होंने सी सी टी वी फुटेज द्वारा दिखाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments