Friday, May 3, 2024
Homeअपराधचलती लाइन से बिजली के तार चोरी

चलती लाइन से बिजली के तार चोरी


हरिद्वार। लक्सर में चलती लाइन से बिजली के तार चोरी करने का मामला सामने आया है। वहीं ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर ही तार चोरी करने का आरोप लगाया है। इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण काफी परेशान है। ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधडू गांव का है।
यहां खेत पर लगे ट्यूबवेल से बिजली के 130 मीटर तार अज्ञात चोरों ने काट लिया। सीधडू गांव के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार बिजली के तारों की चोरी हो चुकी है। किसानों ने पहले भी लक्सर विद्युत विभाग और पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन अभीतक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि तार चोरी करने में विद्युत कर्मचारी का हाथ है। किसानों के आरोपों पर विद्युत विभाग के सुप्रीमटेडेंट इंजीनियर का कहना है कि विभाग पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। यदि उनके पास इन आरोपों से जुड़ा कोई सबूत है तो वो दे। उसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments