Monday, October 7, 2024
Homeअपराधसंदिग्ध परिस्थितियों में जंगल से मिला युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल से मिला युवक का शव


ऋषिकेश। एम्स थाना क्षेत्र के वीरभद्र रोड स्थित बंद पड़ी स्टेडिया फैक्ट्री के सामने खाली पड़ी आवासीय कॉलोनी के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
कोतवाली के एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत अधिक नशा करने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति के जेब से कोई भी कागज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि पुलिस ने शिनाख्त के लिए मृतक व्यक्ति की फोटो आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में भेज दी है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments