Wednesday, February 12, 2025
Homeअपराधकिसान के साथ मारपीट कर नकदी लूट फारार हुए बदमाश

किसान के साथ मारपीट कर नकदी लूट फारार हुए बदमाश

रुड़की : रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी एक किसान के साथ मारपीट कर नकदी लूट ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से अस्पताल के डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब तहरीर के आधार पर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी सलमान किसान है। बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली से इकबालपुर स्थित चरखी पर गन्ना बेचकर वापस लौट रहा था। जैसे ही सलमान झबरेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने सलमान के साथ मारपीट शुरू कर दी और लूट ली वही शोर-शराबा सुनकर मौके पर जमा हुई भीड़ को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। वहीं अस्पताल के डाक्टरों ने किसान की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही घटनास्थल पर बदमाशों द्वारा छोड़ी गई एक मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments